Thursday, June 11, 2015

क्यों मैगी नूडल्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है



मैगी में मिलावट के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। मैगी के सैंपल की जांच के दौरान इसमें कई ऐसे तत्व पाए गए जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे। मैगी में पाए गए हानिकारक तत्वों ( lead & Monosodiun glutamate) का असर इंसानी दिमाग पर पड़ता है, जिससे की इंसान की सोचने समझने की शक्ति और निर्णय लेने की छमता कमजोर हो जाती है. जांच रिपोर्ट के आधार पर एक एक-कर प्रदेश सरकारों ने इसकी बिक्री पर रोक लगानी शुरू कर दी थी। अब केंद्र सरकार ने भी इसके प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर रोक लगा दी है।

No comments:

Post a Comment